उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर: मरीन ड्राइव का सपना होगा सच, मिलेगी सहूलियत - राजमार्ग प्राधिकरण

श्रीनगर में पर्यटक अब मरीन ड्राइव का लुत्फ उठा सकेंगे. लोक निर्माण विभाग जल्द ही मरीन ड्राइव बनाने जा रहा है. इसके लिए विभाग की ओर से प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. अब मार्च से विभाग निविदा जारी करेगा.

Srinagar Hindi News
Srinagar Hindi News

By

Published : Feb 14, 2020, 8:27 AM IST

Updated : Feb 14, 2020, 8:34 AM IST

श्रीनगर: पौड़ी जनपद के श्रीनगर के लोगों को जल्द ही जाम से निजात मिलने वाली है. लोक निर्माण विभाग श्रीनगर मेंं जल्द ही मरीन ड्राइव बनाने जा रहा है. मरीन ड्राइव के साथ-साथ एक बाईपास सड़क भी होगी, जो श्रीनगर के पंच पीपल से स्वीत तक बनाई जाएगी. इसके लिए विभाग मार्च से निविदा जारी होंगी.

श्रीनगर के लोगों का मरीन ड्राइव का सपना सच होगा.

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि विभाग के पास पहले से ही इस प्रोजेक्ट का खाका है. अगर ये मरीन ड्राइव बन जाती है तो इससे लोगों को जाम से छुटकारा मिल सकेगा. साथ ही पर्यटकों को भी ये ड्राइव अपनी तरफ खींचेगा. उन्होंने बताया कि इसके लिए मार्च में निविदाएं जारी होंगी और जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा.

पढ़ें- पुलवामा अटैक@एक सालः त्रिवेंद्र सरकार से खफा शहीद वीरेंद्र सिंह राणा का परिवार

अधिशासी अभियंता के मुताबिक अगर सब ठीक ठाक रहा तो जल्द श्रीनगर में मरीन ड्राइव का सपना सच हो सकेगा. इसका असर श्रीनगर के पर्यटन पर भी दिखेगा और बड़ी संख्या में यहां पर्यटक रुक कर अलकनन्दा नदी पर बनने वाली मरीन ड्राइव पर घूमते नजर आएंगे.

Last Updated : Feb 14, 2020, 8:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details