श्रीनगर: पौड़ी जनपद के श्रीनगर के लोगों को जल्द ही जाम से निजात मिलने वाली है. लोक निर्माण विभाग श्रीनगर मेंं जल्द ही मरीन ड्राइव बनाने जा रहा है. मरीन ड्राइव के साथ-साथ एक बाईपास सड़क भी होगी, जो श्रीनगर के पंच पीपल से स्वीत तक बनाई जाएगी. इसके लिए विभाग मार्च से निविदा जारी होंगी.
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि विभाग के पास पहले से ही इस प्रोजेक्ट का खाका है. अगर ये मरीन ड्राइव बन जाती है तो इससे लोगों को जाम से छुटकारा मिल सकेगा. साथ ही पर्यटकों को भी ये ड्राइव अपनी तरफ खींचेगा. उन्होंने बताया कि इसके लिए मार्च में निविदाएं जारी होंगी और जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा.