श्रीनगर: जोशीमठ के तपोवन में आई आपदा के निशान श्रीनगर में भी मिले हैं. अभी तक दो दिनों में एसडीआरएफ को दो शव श्रीनगर जलविद्युत परियोजना में मिल चुके हैं. वहीं, शव मिलने के बाद अब भारतीय नेवी की मार्कोस कमांडो अलकनंदा नदी में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. 8 सदस्यीय मार्कोस गोताखोरों का दल श्रीनगर में सर्च ऑपरेशन चला रहा है.
श्रीनगर पहुंची मार्कोस टीम
भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से मार्कोस जीवीके हेलीपैड पहुंची. मार्कोस कमांडों के 8 सदस्यीय दल का नेतृत्व कैप्टन संजीव कर रहे हैं, जिनकी टीम ने आज डैम कॉलोनी से गोवा बीच तक सर्च ऑपरेशन चलाया. फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा. कैप्टन संजीव ने बताया कि वे प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करेंगे. उन्ही के बताए जा रहे मार्गों पर हम सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. जबकि एसडीआरएफ झील के आगे के हिस्से में सर्च कर रही है.
ये भी पढ़ें:जोशीमठ रेस्क्यू LIVE: चमोली में बिगड़ा मौसम, प्रभावित हो सकता है राहत-बचाव कार्य