श्रीनगर:मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है. गुरुवार दोपहर बाद तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई. जिससे कई जगहों पर पेड़ गिर गए. ऐसे में कई घंटों तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही. वहीं, बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है.
श्रीनगर में दोपहर करीब तीन बजे आंधी-तूफान चली. जिससे जीजीआइसी के पास स्थित आम के पेड़ उखड़ गए. गनीमत ये रही कि अवकाश होने के चलते विद्यालय में कोई मौजूद नहीं था. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. तकरीबन 30 मिनट तक चले इस तूफान के बाद तेज बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली.