उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर में आंधी-तूफान से गिरे कई पे़ड़, किसानों को भारी नुकसान - तहसीलदार सुनील राज

श्रीनगर में आंधी-तूफान के चलते कई पे़ड़ गिर गए. जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई. साथ ही कई फलदार पेड़ भी उखड़ गए.

Srinagar
मौसम

By

Published : May 28, 2020, 8:07 PM IST

श्रीनगर:मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है. गुरुवार दोपहर बाद तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई. जिससे कई जगहों पर पेड़ गिर गए. ऐसे में कई घंटों तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही. वहीं, बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है.

श्रीनगर में दोपहर करीब तीन बजे आंधी-तूफान चली. जिससे जीजीआइसी के पास स्थित आम के पेड़ उखड़ गए. गनीमत ये रही कि अवकाश होने के चलते विद्यालय में कोई मौजूद नहीं था. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. तकरीबन 30 मिनट तक चले इस तूफान के बाद तेज बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली.

पढ़ें:डॉ. कुमकुम रौतेला को मिली उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक पद की जिम्मेदारी

वहीं, तूफान के कारण आम और आड़ू के पेड़ों से फल पकने से पहले ही गिर गए. जिससे किसानों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है. तहसीलदार सुनील राज का कहना है कि इस तूफान से कोई जन-हानि की अभी तक सूचना नहीं मिली है. लेकिन, तूफान के कारण विद्युत आपूर्ति ठप हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details