उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर आवाजाही शुरू, NH-9 स्वाला के पास बंद - Landslide in Nh-58

वहीं, ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग 58 पर तवोवन व मलेथा के पास मलबा और भूस्खलन होने के कारण यातायात को यहां प्रतिबंधित किया गया है. चमोली में 23 ग्रामीण मोटरमार्ग अभी बंद हैं. जिन्हें सुचारू करने का प्रयास जारी है.

उत्तराखंड में बारिश
उत्तराखंड में बारिश

By

Published : Aug 31, 2021, 11:52 AM IST

Updated : Aug 31, 2021, 1:15 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में अतिवृष्टि ने भारी तबाही मचाई है. ऐसे में प्रदेश राजमार्गों सहित कई मोटरमार्ग बंद है. अच्छी बात ये है कि ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग पर देवप्रयाग के बीच से मलबा हटाकर लोनिवि ने राजमार्ग को आवाजाही के लिए खोल दिया है. वहीं, तोताघाटी में सड़क ढह जाने के चलते यातायात बाधित है. विभागीय अधिकारियों का दावा है कि आज शाम तक सड़क निर्माण पूरा कर रोड को आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा.

वहीं, पिथौरागढ़ के धारचूला में बादल फटने के बाद रेस्क्यू अभियान जारी है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने जुम्मा तोक जामुनी में चार लोगों से शव बरामद कर लिये हैं. वहीं, तीन लोग अब भी लापता बताये जा रहे हैं, जिनकी खोजबीन जारी है. वहीं, पिथौरागढ़ जिले में पांच बॉर्डर और 11 ग्रामीण मोटरमार्ग पर यातायात बाधित है. जिन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है.

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर आवाजाही शुरू

सीमांत जनपद उत्तरकाशी में ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग यातायात के लिए खुला है. हालांकि, हरबर्टपुर-बड़कोट मार्ग जुड़ो के पास अभी भी अवरुद्ध है. वहीं, जिले में दो मोटरमार्ग मलबा आने के कारण बाधित है, जिन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग 58 पर तवोवन व मलेथा के पास मलबा और भूस्खलन होने के कारण यातायात को यहां प्रतिबंधित किया गया है. चमोली में 23 ग्रामीण मोटरमार्ग अभी बंद हैं. जिन्हें सुचारू करने का प्रयास जारी है.

वहीं, रुद्रप्रयाग में सभी सड़क मार्ग खुले है. यहां लोनिवि की टीम ने सड़कों से मलबा हटाकर यातायात को सुचारू कर दिया है. जबकि, पौड़ी जिले में अभी 1 राज्यमार्ग और 31 मोटरमार्गों पर यातायात बाधित है. जिन्हें खोलने की कार्यवाही जारी है. टिहरी जिले में तोताघाटी के समीप भूस्खलन के कारण यातायात बाधित है. वहीं, जिले में करीब 6 मोटरमार्ग बंद हैं, जिन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है.

पढ़ें-भारी बारिश और लैंडस्लाइड से उत्तराखंड बेहाल, 100 सड़कें बंद

बागेश्वर जिले में 1 स्टेट रोड और 15 ग्रामीण मोटर मार्ग पर यातायात बाधित है. लोनिवि की टीम द्वारा मार्ग खोलने का प्रयास किया जा रहा है. जबकि, नैनीताल में 5 ग्रामीण मार्गों पर यातायात अवरुद्ध है. वहीं, अल्मोड़ा में दो ग्रामीण मोटरमार्ग पर आवाजाही बाधित है. वहीं, चंपावत में टनकपुर-चंपावत एनएच-9 स्वाला के पास बंद है. जिसे खोलने का प्रयास किया जा रहा है. जिले में चार मोटरमार्ग अवरुद्ध है, जिन्हें खोलने की कार्यवाही की जा रही है.

Last Updated : Aug 31, 2021, 1:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details