श्रीनगर:कीर्तिनगर विकासखंड के मलेथा में आवारा कुत्ते ने लोगों को घरों में कैद होने के लिए मजबूर कर दिया है. आलम ये है कि लोग अपने छोटे बच्चों को अकेले स्कूल भेजने से भी कतरा रहे हैं. यहां आए दिन आवारा कुत्ते किसी न किसी पर हमला कर रहे हैं. जिससे इलाके के आधा दर्जन लोग घायल हो चुके है. लोगों ने इसकी शिकायत वन विभाग,पशुपालन विभाग से लेकर उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर से भी कर चुके हैं. लेकिन आवारा कुत्ते से ग्रामीणों को निजात नहीं मिल सकी है.
कीर्तिनगर मलेथा में आवारा कुत्तों का आतंक, आधा दर्जन से ज्यादा लोगों पर हमला कर किया घायल, निजात दिलाने की मांग - Srinagar Maletha
Srinagar Maletha Dog Attack कीर्तिनगर विकासखंड के मलेथा में आवारा कुत्ते ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है. लोग आवारा कुत्तों की खौफ से घरों से नहीं निकल पा रहे हैं और बच्चों को अकेले स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं. वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द आवारा कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Nov 17, 2023, 9:11 AM IST
|Updated : Nov 17, 2023, 11:28 AM IST
स्थानीय पीड़ित बच्चे ने बताया कि वो अपने घर से जा रहा था, तभी उसके पास इस आवारा कुत्ता आया उसने उसके हाथ को बुरी तरह से नोच दिया. कुत्ता उसे काफी दूर तक घसीटता रहा, लेकिन कुत्ते ने उसे नही छोड़ा. जब लोगों द्वारा शोर शराबा किया, तब जाकर कुत्ते ने उसे छोड़ा. जिसके बाद उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसके हाथ में कई टांके लगे हैं.ग्राम मलेथा के प्रधान अंकित कुमार बताते हैं कि यहां आवारा कुत्तों का आतंक व्याप्त है. कुत्ते आधा दर्जन बच्चों को काट चुके हैं, जिससे उन्हें अकेले भेजने में भी डर लगता है.
पढ़ें-मालिक ने की कुत्ते की बेरहमी से हत्या, शिकायत लेकर पड़ोसी पहुंचे थाने, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
इस संबंध में वन विभाग से लेकर उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर तक से शिकायत की गई है. लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. वहीं आवारा कुत्ते अभी भी इलाके में घूम रहे हैं, जिससे लोगों में डर का माहौल है. मामले में उपजिलाधिकारी सोनिया पंत ने बताया कि कुत्ते के संबंध में जानकारी मिली है. इस संबंध में नगर पंचायत और पशु चिकित्सकों को भी अवगत कराया गया है, जल्द आवारा कुत्तों को पकड़ लिया जाएगा.