उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वारः यूपी की सीमा सील, 400 परिवारों की बढ़ीं मुश्किलें - many families facing trouble

कोटद्वार के तेलीवाड़ा से 24 किलोमीटर दूर यूपी के रायपुर गांव में कोरोना मरीज मिला था. इसके बाद प्रशासन ने कोटद्वार की ओर से आने वाली सड़क को पूरी तरह से सील कर दिया है. सड़क सील होने से तेलीवाड़ा के लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

kotdwar news
कोटद्वार सीमा सील

By

Published : Apr 22, 2020, 9:22 AM IST

Updated : Apr 22, 2020, 4:03 PM IST

कोटद्वारः कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू है. राज्य की सभी सीमाएं सील हैं. यूपी की सीमा सील होने के बाद कोटद्वार से सटी तेलीवाड़ा और दिल्ली फार्म के 400 परिवारों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. पूर्व सैनिकों के ये परिवार बैंक, खाद्य सामग्री और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए पूरी तरह कोटद्वार पर निर्भर हैं. ऐसे में सीमा सील होने के बाद लोगों को खाद्य सामग्री के लिए 40 किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा है.

यूपी सीमा सील होने से बढ़ी लोगों की मुश्किलें.

बता दें कि तेलीवाड़ा से 24 किलोमीटर दूर यूपी के रायपुर गांव में बीते हफ्ते कोरोना का मरीज पाया गया था. इसके बाद हरकत में आए प्रशासन ने कोटद्वार से सटे तेलीवाड़ा से कोटद्वार की ओर से आने वाले मार्ग पर बैरिकेडिंग लगाकर सड़क को पूरी तरह से सील कर दिया.

इससे पहले लोग आधा किलोमीटर की दूरी तय कर कोटद्वार बाजार पहुंचते थे, लेकिन सीमा सील होने से स्थानीय लोगों को यूपी के रायपुर गांव के रास्ते नजीबाबाद से सब्जी और खाद्यान्न सामग्री लानी पड़ रही है. साथ ही उन्हें 80 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ेंःकोटा से अल्मोड़ा पहुंचे 14 छात्र क्वारंटाइन पर, सैंपल जांच को भेजे

तेलीवाड़ा के प्रधान पति नीलकंठ ध्यानी ने बताया कि उनकी ग्राम पंचायत में ज्यादातर गढ़वाल के विभिन्न गांवों के लोग बसे हैं. ये लोग पूर्व सैनिक हैं. उनके पेंशन बैंक खाते सब कोटद्वार में हैं. उनका आर्मी का ईसीएस सेंटर कोटद्वार में है. इसके अलावा अन्य सुविधाएं भी कोटद्वार से पूरी होती हैं.

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाएं, खाद्य सामग्री समेत सभी आवश्यक सामग्री कोटद्वार से ही लाते हैं. ऐसे में सीमा सील होने से लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं. उन्होंने उत्तराखंड सरकार से मांग की है कि वो लोगों की सीमा पर स्वास्थ्य जांच कर कोटद्वार की सीमा में प्रवेश करने दें.

Last Updated : Apr 22, 2020, 4:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details