कोटद्वारः कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू है. राज्य की सभी सीमाएं सील हैं. यूपी की सीमा सील होने के बाद कोटद्वार से सटी तेलीवाड़ा और दिल्ली फार्म के 400 परिवारों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. पूर्व सैनिकों के ये परिवार बैंक, खाद्य सामग्री और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए पूरी तरह कोटद्वार पर निर्भर हैं. ऐसे में सीमा सील होने के बाद लोगों को खाद्य सामग्री के लिए 40 किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा है.
बता दें कि तेलीवाड़ा से 24 किलोमीटर दूर यूपी के रायपुर गांव में बीते हफ्ते कोरोना का मरीज पाया गया था. इसके बाद हरकत में आए प्रशासन ने कोटद्वार से सटे तेलीवाड़ा से कोटद्वार की ओर से आने वाले मार्ग पर बैरिकेडिंग लगाकर सड़क को पूरी तरह से सील कर दिया.
इससे पहले लोग आधा किलोमीटर की दूरी तय कर कोटद्वार बाजार पहुंचते थे, लेकिन सीमा सील होने से स्थानीय लोगों को यूपी के रायपुर गांव के रास्ते नजीबाबाद से सब्जी और खाद्यान्न सामग्री लानी पड़ रही है. साथ ही उन्हें 80 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा है.