श्रीनगर: एनसीसी अकादमी पौड़ी शिफ्टिंग को लेकर प्रदेश में राजनीति शुरू हो गई है. अकादमी पौड़ी शिफ्ट करने के विरोध में अब पूर्व शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने हिंडोलाखाल में आंदोलन शुरू कर दिया है. बता दें कि इससे पहले भी एनसीसी अकादमी को शिफ्ट किए जाने को लेकर भाजपा और कांग्रेस लगातार राजनैतिक बयानबाजी करते रहे हैं. ऐसे में मंत्री प्रसाद नैथानी ने इसके लिए आंदोलन शुरू कर इसे एक नया रूप दे दिया है.
एनसीसी अकादमी को लेकर आमने सामने पक्ष-विपक्ष, पूर्व शिक्षा मंत्री ने शुरू किया आंदोलन
एनसीसी अकादमी पौड़ी शिफ्टिंग को लेकर प्रदेश में राजनीति शुरू हो गई है. अकादमी पौड़ी शिफ्ट करने के विरोध में अब पूर्व शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने हिंडोलाखाल में आंदोलन शुरू कर दिया है.इससे पहले कांग्रेस सरकार के समय में इस अकादमी के लिए देवप्रयाग के श्रीकोट माल्डा गांव में भूमि पूजन हो चुका है.
एनसीसी अकादमी पौड़ी शिफ्ट करने को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि एनसीसी आकदमी के पौड़ी में बनने से पौड़ी का विकास होगा. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि पौड़ी के विकास के लिए निश्चित तौर पर बड़े निदेशालय खोलने की जरूरत है, लेकिन इस तरह देवप्रयाग में बन रही अकादमी को पौड़ी शिफ्ट करना सही नहीं है. बता दें कि कैबिनेट में देश की 5वीं एनसीसी अकादमी को पौड़ी के देवार गांव में बनाने की मंजूरी दी गई थी.
इससे पहले कांग्रेस सरकार के समय में इस अकादमी के लिए देवप्रयाग के श्रीकोट माल्डा गांव में भूमि पूजन हो चुका है. जिसके लिए गांव वालों ने अपनी जमीन भी दान में दे दी थी. लेकिन अब सरकार बदलने के साथ ही यहां बनने वाले आकादमी को शिफ्ट किये जाने की बात की जाने लगी है. जिसके कारण एक बार फिर से कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे के आमने-सामने हैं.