श्रीनगरःकांग्रेस सरकार में शिक्षा मंत्री रहे मंत्री प्रसाद नैथानी की 'जवाब दो सरकार' यात्रा ढोल दमाऊं के साथ हिंसरियाखाल पहुंची. इस दौरान मंत्री प्रसाद नैथानी ने कंधे पर सिलेंडर लेकर ग्रामीणों के साथ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. नैथानी ने सरकार पर रसोई गैस की कीमतें बढ़ाकर महिला सम्मान के नारे को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण महिलाएं महंगा सिलेंडर नहीं भरा पा रही हैं. ऐसे में लकड़ियों के सहारे उनके घरों का चूल्हा जल रहा है.
पूर्व शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी की 'जवाब दो सरकार' यात्रा को हिंसरियाखाल बाजार में ग्रामीणों का भारी समर्थन मिला. इस दौरान मंत्री प्रसाद नैथानी कंधे पर सिलेंडर उठाकर सरकार का विरोध करते नजर आए. इतना ही नहीं महंगाई को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि हरीश रावत की ओर से समाज कल्याण के जरिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लॉन्च किया गया था, लेकिन इस सरकार ने वे सभी योजनाएं बंद कर दी हैं.
ये भी पढ़ेंःदेवप्रयाग में सरकार पर गरजे मंत्री प्रसाद नैथानी, शिक्षण संस्थान बंद करने का लगाया आरोप