उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोतवाल की पहल से संवरेगा गांव, पूरे गांव में पौधरोपण का संकल्प

श्रीनगर में कोटद्वार कोतवाल मनोज रतूड़ी ने अपने गांव पोंसडा में सड़क किनारे 350 पौधेरोपण का संकल्प लिया है.

Srinagar News Update
श्रीनगर न्यूज

By

Published : Jun 28, 2020, 8:40 PM IST

श्रीनगर:देवप्रयाग विधानसभा के पोंसडा गांव के निवासी कोतवाल कोटद्वार मनोज रतूड़ी ने अपने गांव में सड़क किनारे हरियाली लाने का संकल्प लिया है. वह अपने खर्चे पर गांव में 350 औषधीय पौधरोपण करेंगे. पहले चरण में उन्होंने 100 पौधे और ट्री-गार्ड गांव भेज दिए हैं. इन पौधों को ग्रामीणों के सहयोग से रोपा जाएगा. रतूड़ी को विश्वास है कि उनके इस अभियान में धीरे-धीरे अन्य लोग भी जुड़ेंगे.

पौड़ी जिले की कोटद्वार कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी मूल रूप से विकास खंड देवप्रयाग हिंडोलाखाल के पोंसडा गांव के रहने वाले हैं. गांव आते-जाते समय उनके मन मे विचार आया कि क्यों न सड़क किनारे और बंजर भूमि में औषधीय और छायादार पेड़ लगाए जाएं? जिससे पर्यावरण भी सुधरेगा और ग्रामीणों को औषधि भी मिल जाएगी.

पढ़ें- कांवड़ पर्व: श्रद्धालुओं को गंगाजल उपलब्ध कराना राज्य सरकार के लिए बड़ी चुनौती

रतूड़ी ने बताया कि उन्होंने गांव में 350 पेड़ लगाने का संकल्प लिया है. मवेशी सड़क किनारे लगे पौधे न खा जांए, इसलिए ट्री गार्ड भी लगाए जा रहे हैं. सड़क किनारे रुद्राक्ष, हरड़, तेजपत्ता और अशोक के पौधे रोपे जाएंगे, जबकि गांव के आसपास खाली जमीन में बांज एवं बुरांश के पौधे रोपे जाएंगे. यह पौधे ग्राम प्रधान नरेंद्र रतूड़ी सहित ग्रामीणों की मदद से लगाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details