कोटद्वार: गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी मनीष खंडूड़ी ने पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी और पूर्व विधायक शैलेन्द्र रावत से गढ़वाल लोकसभा सीट पर उनका सहयोग करने की उम्मीद जताई है. बता दें कि 2012 के विधान सभा चुनाव में सुरेंद्र सिंह नेगी ने जनरल खंडूरी को भारी अंतर से हराया था. वहीं 2017 में शैलेंद्र सिंह रावत ने ऋतु खंडूरी के खिलाफ चुनाव लड़ा था. ऐसे में गढ़वाल लोकसभा सीट के प्रत्याशी मनीष खंडूड़ी अपने ही परिवार के विरोधी नेताओं से हाथ मिला कर गढ़वाल लोकसभा सीट पर जीत की उम्मीद जता रहे हैं .
बता दें कि मनीष खंडूड़ी गढ़वाल लोकसभा से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी घोषित हुए हैं. चुनावी महौल क्या कुछ नहीं करवा देता है. पिता के विरोधी रहे सुरेंद्र सिंह नेगी से मनीष लोकसभा जीत का आशीर्वाद ले रहे हैं. तो वहीं वे कह भी रहे है कि आपने 2012 के चुनाव में मेरे पिताजी को हराया था लेकिन आज मैं उनका बेटा आप से जीत की उम्मीद रखता हूं. मनीष भरोसा जताते हुए कह रहे हैं कि आप मुझे गढ़वाल लोकसभा सीट से भारी मतों से जीत दिलाआगे.