कोटद्वार: गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी मनीष खंडूड़ी रविवार को कोटद्वार भ्रमण पर पहुंचे. मनीष खंडूंड़ी ने एक निजी वेडिंग प्वाइंट में कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की. मनीष ने लोकसभा चुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होने की अपील की. साथ ही मनीष ने विश्वास जताया कि कांग्रेस प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर भारी मतों से जीत हासिल करेगी. मनीष खंडूड़ी के कोटद्वार आने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला.
पत्रकारों से रूबरू होते हुए खंडूड़ी ने कहा मेरी विचारधारा कांग्रेस पृष्ठभूमि की है इसलिए उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन की है. मनीष ने कहा कि उनके पिता का आशीर्वाद हमेशा ही उनके साथ है. पिता ने उन्हें ईमानदारी और सच्चाई के रास्ते पर चलना सिखाया है.