उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार पहुंचे मनीष खंडूड़ी ने पिता का नाम लेकर मांगा वोट, कहा- पिता ने सच्चाई के रास्ते पर चलना सिखाया - मनीष खंडूड़ी

मनीष खंडूड़ी ने कहा कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो विकास को लेकर काम करती है. उन्होंने कहा अगर वे लोकसभा चुनाव जीतते हैं तो वे पलायन, शिक्षा, स्वास्थ्य, छोटे उद्योग जैसे क्षेत्रों में काम करेंगे. साथ ही मनीष ने कहा कि वे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी विशेष काम करेंगे.

कोटद्वार पहुंचे मनीष खंडूड़ी

By

Published : Mar 24, 2019, 9:23 PM IST

कोटद्वार: गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी मनीष खंडूड़ी रविवार को कोटद्वार भ्रमण पर पहुंचे. मनीष खंडूंड़ी ने एक निजी वेडिंग प्वाइंट में कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की. मनीष ने लोकसभा चुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होने की अपील की. साथ ही मनीष ने विश्वास जताया कि कांग्रेस प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर भारी मतों से जीत हासिल करेगी. मनीष खंडूड़ी के कोटद्वार आने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला.

कोटद्वार पहुंचे मनीष खंडूड़ी


पत्रकारों से रूबरू होते हुए खंडूड़ी ने कहा मेरी विचारधारा कांग्रेस पृष्ठभूमि की है इसलिए उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन की है. मनीष ने कहा कि उनके पिता का आशीर्वाद हमेशा ही उनके साथ है. पिता ने उन्हें ईमानदारी और सच्चाई के रास्ते पर चलना सिखाया है.


मनीष खंडूड़ी ने कहा कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो विकास को लेकर काम करती है. उन्होंने कहा अगर वे लोकसभा चुनाव जीतते हैं तो वे पलायन, शिक्षा, स्वास्थ्य, छोटे उद्योग जैसे क्षेत्रों में काम करेंगे. साथ ही मनीष ने कहा कि वे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी विशेष काम करेंगे.


मनीष खंडूड़ी ने कहा कि पौड़ी गढ़वाल से सभी क्षेत्रों से बड़ी मात्रा में पलायन हुआ है. उन्होंने कहा हमारी संस्थायें एक के बाद बंद हो रही हैं या फिर विस्थापित हो रही हैं. श्रीनगर एनआईटी के मामले पर बोलते हुए मनीष ने कहा कि इन मुद्दों पर सिर्फ कांग्रेस ही विचार कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details