उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वारः आदमखोर गुलदार को अजहर खान ने किया ढेर, लोगों ने ली राहत की सांस - कोटद्वार में आदमखोर गुलदार की दहशत

देवकुंडई गांव में 9 साल के बच्चे को निवाला बनाने वाले आदमखोर गुलदार को शिकारी अजहर खान ने देर शाम ढेर कर दिया.

cannibal-
आदमखोर गुलदा

By

Published : Dec 27, 2019, 8:09 AM IST

Updated : Dec 27, 2019, 8:48 AM IST

कोटद्वारःपौड़ी जिले में पिछले कुछ समय से आतंक का पर्याय बने आदमखोर गुलदार को मार दिया गया है. इससे ग्रामीणों ने अब राहत की सांस ली है. बीते माह आदमखोर गुलदार ने बीरोंखाल ब्लॉक के देवकुंडई गांव में 9 साल के बच्चे को निवाला बनाया था. आदमखोर गुलदार को शिकारी अजहर खान ने देर शाम ढेर किया.

गुलदार के मारे जाने की खबर से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली, तो वहीं गुलदार के मारे जाने से ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं भी बनी हुईं हैं. ग्रामीणों का कहना है कि वाकई वहीं गुलदार था या कोई और गुलदार मारा गया. आदमखोर गुलदार के चलते पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ था.

वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी शुरू कर दी है. बीरोंखाल ब्लॉक के देवकुंडई गांव में गत 8 अगस्त को अपनी गौशाला के पास खेल रहा एक 9 वर्षीय पर हमला कर दिया था.

घटना के दौरान बच्चा अपनी मां के साथ गौशाला में गया हुआ था. बच्चे की मां दूध दुह रही थी, जबकि बच्चा कुछ ही दूर पर खेल रहा था. तभी घात लगाए बैठे गुलदार ने 9 वर्षीय अनिकेत पर हमला कर दिया. बच्चे की चीख-पुकार सुनकर मां ज्योति देवी ने गौशाला से बाहर की ओर भागी. मां के चिल्लाने की आवाज सुनकर गुलदार तो भाग गया, लेकिन तब तक मासूम ने दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ेंः ऋषिकेश में गुलदार की दहशत, सालों से बंद पड़ी एक सुनसान फैक्ट्री बनी वजह

इस घटना के बाद वन विभाग ने गुलदार को अगले दिन ही आदमखोर घोषित कर उसे मारने के लिए शिकारी अजहर खान और जाय हुकिल को तैनात कर दिया था. लगभग 18 दिन के बाद आदमखोर गुलदार को देर शाम 7 बजे के करीब शिकारी अजहर खान ने ढेर कर दिया.

Last Updated : Dec 27, 2019, 8:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details