कोटद्वारःपौड़ी जिले में पिछले कुछ समय से आतंक का पर्याय बने आदमखोर गुलदार को मार दिया गया है. इससे ग्रामीणों ने अब राहत की सांस ली है. बीते माह आदमखोर गुलदार ने बीरोंखाल ब्लॉक के देवकुंडई गांव में 9 साल के बच्चे को निवाला बनाया था. आदमखोर गुलदार को शिकारी अजहर खान ने देर शाम ढेर किया.
गुलदार के मारे जाने की खबर से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली, तो वहीं गुलदार के मारे जाने से ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं भी बनी हुईं हैं. ग्रामीणों का कहना है कि वाकई वहीं गुलदार था या कोई और गुलदार मारा गया. आदमखोर गुलदार के चलते पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ था.
वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी शुरू कर दी है. बीरोंखाल ब्लॉक के देवकुंडई गांव में गत 8 अगस्त को अपनी गौशाला के पास खेल रहा एक 9 वर्षीय पर हमला कर दिया था.