श्रीनगरःहोली के दिन एक परिवार की खुशी मातम में बदल गई. कीर्तिनगर के मलेथा का एक व्यक्ति बिलकेदार के पास अलकनंदा में डूब गया. बताया जा रहा है कि व्यक्ति मछली पकड़ने गया था, लेकिन असंतुलित होकर नदी में गिर गया. जिससे उसकी डूब कर मौत हो गई. उधर, रुड़की में जल पुलिस ने एक युवती की जान बचाई है.
जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर करीब एक बजे श्रीनगर पुलिस को पौड़ी कंट्रोल रूम से एक सूचना मिली. जिसमें बताया गया कि रिवरसाइड होटल मलेथा के सामने बिलकेदार कस्बे के नीचे एक व्यक्ति अलकनंदा में डूब गया है. सूचना पर कोतवाली श्रीनगर से पुलिस की टीम गोताखोर के साथ मौके पर पहुंची. जहां पर प्रत्यक्षदर्शियों के बताए जगह पर सर्च अभियान चलाया. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने नदी से डेड बॉडी को बरामद किया.
ये भी पढ़ेंःकैंची धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार खाई में गिरी, दो लोग गंभीर रूप से घायल