उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

होटल संचालक ने पुल से नदी में लगाई छंलाग, पुलिस खोजबीन में जुटी - Restaurant operator commits suicide in Srinagar

श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र में होटल व्यापारी के नदी में छलांग लगाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि होटल व्यापारी काफी दिनों तनाव में चल रहा था. वहीं, श्रीनगर कोतवाली में एक महिला ने अपने पति की गुमशुदगी भी दर्ज कराई है.

srinagar
srinagar

By

Published : May 24, 2023, 7:36 PM IST

श्रीनगर: पौड़ी जिले के श्रीनगर में बुधवार को एक व्यक्ति के नदी में कूदने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि व्यक्ति ने नैथाणा पुल से नदी में छलांग लगाई है. हालांकि अभीतक उसका शव नहीं मिल पाया है. पुलिस व्यक्ति की खोजबीन में जुटी हुई है.

बताया जा रहा है कि कुछ लोग अल्केश्वर घाट खड़े हुए थे, तभी व्यक्ति ने नैथाणा पुल से सीधे नदी में छलांग लगा दी. लोगों ने व्यक्ति को बचाने का प्रयास किया, लेकिन तेज बहाव के चलते बचाया नहीं जा सका. नदी में कूदने वाले व्यक्ति की पहचान 47 वर्षिय मुकेश बिष्ट निवासी कीर्तिनगर के रूप में हुई है, जो होटल व्यवसाई बताया जा रहा है. मौके से मुकेश के कपड़े बरामद हुए हैं.

श्रीनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि राहुल बिष्ट ने अपने पिता मुकेश सिंह बिष्ट को लेकर थाना कोतवाली श्रीनगर में तहरीर दी है और बताया कि वह अपने होटल से नहाने के लिए घर जाना बताकर निकले थे, लेकिन घर नहीं पहुंचे. उन्होंने बताया कि मुकेश सिंह श्रीनगर में अपना होटल संचालित करता था और वह कुछ दिनों से तनाव में था.
ये भी पढ़ें: पुलिस की लापरवाही से चली गई दो की जान!, जिंदगी और मौत से लड़ रही मासूम, पूरी चौकी लाइन हाजिर

कोतवाली क्षेत्रांतर्गत एक और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है. इस संबंध में कोतवाल रवि सैने ने बताया कि रजनी नैथानी ने कोतवाली में अपने पति सतीश चंद्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. उन्होंने तहरीर में बताया कि 16 मई को वह अपने घर खोला से बिना बताए कही चले गए हैं और अभी तक घर वापस नहीं आए हैं. उन्होंने बताया कि उक्त मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश में दो शराब तस्कर गिरफ्तार, रुद्रपुर में अफीम की खेप के साथ युवक अरेस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details