उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार में आपसी संघर्ष में नर हाथी की मौत

कोटद्वार रेंज की लालपानी बीट में दो हाथियों के बीच हुए आपसी संघर्ष में एक हाथी की मौत हो गई. वन विभाग ने हाथी का पोस्टमॉर्टम कराकर उसे जंगल में दफना दिया.

Elephant dies
हाथी की मौत

By

Published : Jul 15, 2021, 12:55 PM IST

कोटद्वार:लैंसडाउन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज की लालपानी बीट में दो हाथियों के बीच हुए आपसी संघर्ष में एक हाथी की मौत हो गई. वन विभाग ने हाथी के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर उसे जंगल में दफना दिया.

जानकारी के अनुसार, कोटद्वार रेंज की लालपानी बीट में दो हाथियों के बीच संघर्ष हो गया. आपसी संघर्ष में एक हाथी ने दूसरे हाथी के पेट में दांत मार दिए थे. घायल हाथी वहीं जमीन पर गिर पड़ा. सूचना पर वन कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची. जहां उन्हें एक हाथी बुरी तरह घायल हालत में मिला. जिसके कुछ ही घंटे बाद हाथी ने दम तोड़ दिया. घटना बुधवार की बताई जा रही है.

पढ़ें:मॉनसून में आपदा पीड़ितों को प्रशासन ने थमाया नोटिस, कहा- खाली करो सरकारी आवास!

प्रभागीय वन अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि नर हाथी (45) के पेट में कई आंतें फट गई थीं, जिससे उसकी मौत हो गई. मृत हाथी का पोस्टमॉर्टम कराकर जंगल में ही दफना दिया गया है. उसके दांतों को सुरक्षित रख दिया गया है. डीएफओ ने बताया कि हमलावर हाथी भी विभागीय टीम की नजर में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details