पौड़ी:कोरोना काल में वापस घर लौटे प्रवासियों ने अब अपने जनपद में ही रहने का मन मना लिया है. जिले के एक छोटे से गांव केवर्स में रहने वाले मनमोहन सिंह रावत ने गांव में ही रहकर स्वरोजगार को अपनाया है. उन्होंने गांव में ही एक छोटा सा रिजॉर्ट बनाया है और गांव के अन्य लोगों को भी इससे जोड़ा है. मनमोहन की इस पहल की खूब सराहना हो रही है.
शहर से महज 7 किलोमीटर दूर स्थित केवर्स गांव के रहने वाले मनमोहन सिंह रावत लंबे समय से दिल्ली में प्राइवेट नौकरी किया करते थे. लॉकडाउन होने के बाद घर वापस आना उनकी मजबूरी बन गई. वापसी के बाद उन्होंने मन बना लिया था कि अब वह अपने गांव में रहकर ही स्वरोजगार की शुरुआत करेंगे.
मनमोहन का रिजॉर्ट खोलने का सपना पूरा
दिल्ली से लौटे मनमोहन का लंबे समय से गांव के पास एक रिजॉर्ट खोलने का सपना पूरा हो गया है. उन्होंने सारी सुविधाएं देकर पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए घने जंगलों के बीच छोटे से रिजॉर्ट की शुरुआत की है.