कोटद्वार:पौड़ी के कोटद्वार और आसपास के इलाकों में मकर संक्रांति का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. मवाकोट में आयोजित गेंद मेले का शुभारंभ वन मंत्री हरक सिंह रावत ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर लोकगीतों पर वन मंत्री हरक सिंह रावत ने मंच पर जमकर ठुमके भी लगाए. इसके साथ ही मेले में विभिन्न सांस्कृतिक प्रोग्रामों का आयोजन भी किया गया.
बता दें कि कोटद्वार में मकर संक्रांति के मौके पर बुधवार को मावाकोट, थलनदी, डाडामंडी में गेंद खेली गई. वहीं, इस गेंद का वजन करीब 14 किलो किलो था. कटघर में ढांगू उदयपुर के बीच, थलनदी में उदयपुर अजमेर, डाडामंडी में लंगूर और भटपुड़ी और मवाकोट में सुखरो व मोटाढांक पट्टी के बाशिंदें गेंद खेलने के लिए मैदान में उतरते थे. इस मौके पर मवाकोट, थलनदी, डाडामंडी, कटघर ने गेंद खेलने से पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी.