मसूरी/ऋषिकेश/पौड़ी: आज हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद का जन्मदिन है. ध्यानचंद का जन्मदिन भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिन खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है. प्रदेश में भी आज अलग-अलग जिलों के खेल संगठनों और खिलाड़ियों ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को याद किया. इस मौके पर खिलाड़ियों ने जर ध्यानचंद का प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये.
पहाड़ों की रानी मसूरी में राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके मसूरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने एक गोष्ठी का आयोजन किया. इस मौके पर मसूरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने ठोस खेल नीति ना बनाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की. इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार से मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न देने की मांग की गई. साथ ही एसोसिएशन ने उनके और अंतरराष्ट्रीय रोलर स्केटिंग रैफरी नंदकिशोर बंबू के नाम पर मसूरी में बनने वाले भीलाडू स्टेडियम का नाम उनके नाम पर रखे जाने की मांग की. मसूरी स्पोर्ट्स क्लब के महामंत्री सूरत रावत ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते खेल दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया.
पढ़ें-राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2020: जानिए कौन-कौन से खिलाड़ियों को किया जाएगा सम्मानित
इस दौरान रूपचंद गुरु ने भीलाडू स्टेडियम को बनाए जाने पर हो रही हिला हवाली पर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा भिलाड़ू स्टेडियम बनने के बाद स्थानीय खिलाड़ियों के साथ हाई एल्टीट्यूड पर खेलने वाले देसी-विदेशी खिलाड़ियों को प्लेटफार्म मिल पाएगा. पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने मेजर ध्यानचंद को नमन करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को भागदौड़ की जिंदगी से समय निकालते हुए खेल के प्रति जागरूक होना चाहिए.
पढ़ें-CORONA: स्वास्थ्य विभाग के 'बैक बोन' बने क्वारंटाइन सेंटर, जानिए कैसे
ऋषिकेश में सम्मानित किये गये खिलाड़ी
ऋषिकेश में राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर गढ़वाल महासभा ने अंतरराष्ट्रीय पदक जीतकर ऋषिकेश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया. गढ़वाल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजे नेगी ने भारतीय हॉकी टीम को तीन बार ओलंपिक और स्वर्ण पदक दिलाने वाले मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न की उपाधि देने और क्रिकेट की तरह अन्य खेलों को भी बढ़ावा देने की मांग की है. राजे नेगी ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि सरकार को क्रिकेट के अलावा अन्य खेल में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करना चाहिए.