पौड़ी: सतपुली क्षेत्र के अंतर्गत रौतेला गांव के रहने वाले महिपाल सिंह रावत ने राजस्व उपनिरीक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका आरोप है कि उन्होंने बीते 18 अगस्त को कमिश्नर गढ़वाल से लेकर जिलाधिकारी पौड़ी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र के कुछ लोगों द्वारा शराब पीकर उनके साथ मारपीट करने की शिकायत की थी. जिसके बाद राजस्व उपनिरीक्षक आरोपियों को पकड़ने के बजाए उन्हें परेशान करने का काम कर रहे हैं.
पीड़ित महिपाल सिंह रावत की मांग थी कि जल्द से जल्द ये मामला रेग्युलर पुलिस को सौंपा जाए. जिन लोगों ने उनके साथ मारपीट की है उन्हें सजा दी जाए. साथ ही राजस्व उपनिरीक्षक का भी तबादला कर दिया जाए. लेकिन, अभी तक इस मामले में किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर के पास लालटेन जलाकर भूख हड़ताल शुरू कर दी है.