उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अंकिता भंडारी हत्याकांड: गैरसैंण में विधानसभा का घेराव करेगी महिला कांग्रेस - Jyoti Rautela targeted government

कांग्रेस महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला आज अंकिता भंडारी के गांव पहुंची. जहां उन्होंने अंकिता के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान ज्योति रौतेला ने जमकर सरकार पर निशाना साधा.

Etv Bharat
विधानसभा का घेराव करेगी महिला कांग्रेस

By

Published : Mar 15, 2023, 7:33 PM IST

विधानसभा का घेराव करेगी महिला कांग्रेस.

पौड़ी: कांग्रेस महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड पर सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा सरकार की मंशा इस मामले में उस वीआईपी का नाम उजागर करने की है ही नहीं. उन्होंने कहा हत्याकांड के बाद से कांग्रेस ने हर समय पीड़ित परिवार को समर्थन दिया. उन्होंने कहा अब भी कांग्रेस शांत नहीं बैठने वाली है. अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस महिला मोर्चा गैरसैंण में विधानसभा का घेराव करेगी. जिसमें भारी संख्या में महिलाएं शामिल होंगी.

पौड़ी में कांग्रेस महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा अंकिता भंडारी की हत्या के बाद से वीआईपी गेस्ट का नाम लगातार सुर्खियों में रहा. इतना ही नहीं प्रदेश अध्यक्ष ने इस मामले में पुलिस चार्जशीट पर भी प्रश्न चिन्ह लगाये हैं. उन्होंने कहा अंकिता हत्याकांड की चार्जशीट बहुत ही साधारण और हल्की बनाई गई है. आधी रात को क्राइम सीन पर बुलडोजर चलाया जाना भी सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करता है, जबक‌ि हत्याकांड में अहम क्राइम सीन पर बुलडोजर नहीं चलाया जाना चाहिए था. इससे साफ हो जाता है कि
घटनास्थल से हत्याकांड के अहम सबूतों को साजिश के तहत नष्ट किए गए हैं.

पढे़ं-Uttarakhand Budget of 2023: उत्तराखंड की धामी सरकार ने पेश किया 77,407 करोड़ का बजट, स्वरोजगार के लिए 40 हजार करोड़

कांग्रेस महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा अंकिता का केस की सुनवाई भी फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रांसफर नहीं की गई. आरोप लगाया कि यमकेश्वर विधायक के इशारे पर सरकार ने रिजॉर्ट पर बुल्डोजर चलाया गया. सरकार ने अभी तक अंकिता के भाई को सरकारी नौकरी नहीं दी है. जबकि खुद मुख्यमंत्री ने अंकिता के भाई को सरकारी नौकरी देने का आश्वासन दिया था. उन्होंने अंकिता के घर जाकर भंडारी दंपत्ति से मुलाकात की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details