उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार: फॉगिंग के दौरान मशीन में लगी आग, वाहन भी जलकर राख - fire in fogging machine in kotdwar

कोटद्वार में आज अचानक फॉगिंग मशीन में आग लग गई.

machine-caught-fire-during-fogging-in-kotdwar
फॉगिंग के दौरान मशीन में लगी भयंकर आग

By

Published : Jul 1, 2021, 9:58 PM IST

कोटद्वार: देर शाम भाबर क्षेत्र के अंतर्गत दुर्गापुरी में फॉगिंग करने के दौरान मशीन में आग लग गई. आग इतनी ज्यादा थी कि फागिंग मशीन जलकर राख हो गई. नगर निगम कोटद्वार के नगर आयुक्त पीएल शाह ने बताया कि आज शाम दुर्गापुरी क्षेत्र में नगर निगम के कर्मी फागिंग कर रहे थे.

इस दौरान फॉगिंग मशीन में अचानक से आग लग गई. जिसके कारण फॉगिंग मशीन जलकर राख हो गई. जिस वाहन पर फागिंग मशीन रखी गई थी, वह भी जलकर राख हो गया.

फॉगिंग के दौरान मशीन में लगी भयंकर आग

पढ़ें-मुख्यमंत्री के दिल्ली तलब होने पर कांग्रेस का तंज, कहा- त्रिवेंद्र जैसा न हो हाल

एफएसओ कोटद्वार अनिल त्यागी ने बताया कि नगर निगम कर्मियों की सूचना पर तत्काल अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा. उसके बाद आग पर काबू पाया गया. इस घटना में जिस वाहन में फॉगिंग मशीन रखी गई थी, वह भी जलकर राख हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details