उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ल्वाली झील का निर्माण कार्य शुरू, 8 महीने के भीतर होगी तैयार

पौड़ी के गगवाड़स्यूं घाटी में ल्वाली झील का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. ल्वाली झील की कुल लागत 6 करोड़ 92 लाख रुपये है.

pauri news
ल्वाली झील

By

Published : Mar 8, 2020, 7:10 PM IST

पौड़ीःगगवाड़स्यूं घाटी में ल्वाली झील का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. इस झील के निर्माण के सारी जिम्मेदारी सिंचाई विभाग को दी गई है. जबकि, 6 करोड़ 92 लाख की लागत से झील का निर्माण किया जाना है. जिससे ल्वाली क्षेत्र को पर्यटन के रूप में विकसित किया जा सके. वहीं, सिंचाई विभाग की मानें तो अगले 8 महीने के भीतर यह झील बनकर तैयार हो जाएगी.

ल्वाली झील का निर्माण कार्य शुरू.

गौर हो कि पौड़ी में कुछ समय पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गगवाड़स्यूं घाटी में करीब 7 करोड़ की लागत से एक झील के निर्माण करवाने की बात कही थी. जिससे ल्वाली क्षेत्र को पर्यटन के रूप में विकसित किया जा सके. साथ ही रोजगार और नौकरियों के लिए मैदानी क्षेत्रों की रुख करने वाले बेरोजगारों को यहीं पर स्वरोजगार मिल सके.

ये भी पढ़ेंःअंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: चुनौतीपूर्ण है पहाड़ की महिलाओं की जिंदगी, साझा किया दर्द

इसी कड़ी में सीएम की घोषणा के बाद ल्वाली झील का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया. ग्राम प्रधान हिम्मत सिंह ने बताया कि ल्वाली झील के निर्माण के बाद क्षेत्र में रोजगार के साधन भी खुलेंगे. उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही इसका निर्माण कार्य पूरा होगा और क्षेत्र का विकास होगा.

वहीं, अधीक्षण अभियंता सिंचाई विभाग चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि ल्वाली झील की कुल लागत 6 करोड़ 92 लाख रुपये है और करीब 8 महीने में यह बनकर तैयार होनी है. उनका पूरा प्रयास रहेगा कि वे छह महीने में ही इस झील का निर्माण कार्य पूरा करेंगे. साथ ही कहा कि निर्माण कार्य की शुरुआत के लिए धन स्वीकृत हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details