पौड़ीःरुद्रप्रयाग में तैनात एलटी शिक्षक की बीएड की डिग्री फर्जी पाई गई है. जिस पर शिक्षक की तत्काल प्रभाव से सेवाएं समाप्त कर दी गई है. एसआईटी और विभागीय जांच के बाद अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल महावीर सिंह बिष्ट ने एलटी शिक्षक की सेवा समाप्ति के आदेश जारी किए हैं. संबंधित शिक्षक को विभाग की ओर से कई बार अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया, लेकिन शिक्षक बीएड के अभिलेखों को लेकर कोई साक्ष्य पेश नहीं कर पाया.
जानकारी के मुताबिक, रुद्रप्रयाग जिले के राजकीय इंटर कॉलेज पठालीधार (GIC Pathalidhar Rudraprayag) में तैनात एलटी शिक्षक गुलाब सिंह (LT Teacher Gulab Singh) ने साल 2004 में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ (उत्तर प्रदेश) से बीएड की डिग्री ली थी. बतौर एलटी शिक्षक गुलाब सिंह ने सितंबर 2005 में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चौरिया से अपनी पहली सेवा शुरू की. साल 2017 में एसआईटी को संबंधित शिक्षक की फर्जी डिग्री की शिकायत मिली.
एलटी शिक्षक गुलाब सिंह नौकरी से बर्खास्त. शिकायत मिलने पर एसआईटी ने मामले में अपनी जांच भी शुरू की. एसआईटी ने अपनी जांच में शिक्षक गुलाब सिंह की बीएड अंक तालिका को फर्जी (Gulab Singh Fake Bed Degree) पाया. जिस पर एसआईटी ने शिक्षा विभाग को भी मामले से अवगत कराया. इस बीच विभागीय जांच और शिक्षक को भी अपना पक्ष रखने का समय दिया गया, लेकिन शिक्षक बीएड डिग्री के ठोस प्रमाण पेश नहीं कर पाया.
ये भी पढ़ेंःबीएड डिग्री फर्जी पाए जाने पर रुद्रप्रयाग का LT टीचर सस्पेंड, BEO को जांच के आदेश
वहीं, साल 2021 में शिक्षा महानिदेशक की ओर से संबंधित शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए वैधानिक कार्रवाई के निर्देश भी जारी किए गए. इसके अलावा जून 2021 में विभाग की ओर से संबंधित शिक्षक के खिलाफ रुद्रप्रयाग थाने में एफआईआर दर्ज की गई. जबकि, इस मामले में जुलाई 2022 को एलटी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया.
अंतिम जांच बीईओ अगस्तमुनि शिवलाल आर्य को सौंपी गई. इसके बाद विभागीय जांच फिर हुई और अगस्त 2022 में एलटी शिक्षक को एक अंतिम अवसर फिर दिया गया, लेकिन इस दौरान भी ऐसा कोई साक्ष्य पेश नहीं किया गया, जिससे बीएड की डिग्री को वैध करार दिया जाता. एडी माध्यमिक शिक्षा एमएस बिष्ट ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद एलटी शिक्षक गुलाब सिंह की सेवाएं समाप्त (LT Teacher Gulab Singh Terminated from Job) कर दी गई है.