उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार में रसोई गैस की किल्लत, लोगों को झेलनी पड़ रही परेशानी - कोटद्वार समाचार

कोटद्वार और आसपास के क्षेत्रों में रसोई गैस की भारी किल्लत बनी हुई है. जिसके चलते स्थानीय निवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, बारिश के लकड़ी और गोबर कंडों में भी नमी होने के कारण ग्रामीण इन्हें भी उपयोग में नहीं ला पा रहे हैं.

गैस की किल्लत

By

Published : Sep 1, 2019, 1:37 PM IST

Updated : Sep 1, 2019, 2:48 PM IST

कोटद्वारः नगर में इनदिनों रसोई गैस की भारी किल्लत हो रही है. जिसके चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, स्थानीय प्रशासन और गैस एजेंसियां मात्र आश्वासन तक ही सीमित है.

बता दें कि पिछले 1 माह से कोटद्वार और आसपास के क्षेत्रों में रसोई गैस की भारी किल्लत बनी हुई है. जिसके चलते स्थानीय निवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, बारिश के लकड़ी और गोबर कंडों में भी नमी होने के कारण ग्रामीण इन्हें भी उपयोग में नहीं ला पा रहे हैं.

वहीं, स्थानीय लोगों ने कई बार रसोई गैस की किल्लत को लेकर एसडीएम से लेकर गैस एजेंसियों तक की है. लेकिन उन्हें अभीतक रसोई गैस मुहैया नहीं हो पाई है. आलम ये है कि लोग रसोई गैस के इंतजार में सुबह से शाम तक सड़क पर खड़े रहते हैं. लेकिन गैस सिलेंडर की गाड़ी उनतक नहीं पहुंचती.

इस मामले में उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा का कहना है कि गैस एजेंसी संचालकों और प्रबंधकों से सप्लाई को सुचारू करने को कहा गया है. जल्द ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी गैस सिलेंडर की आपूर्ति की जाएगी.

Last Updated : Sep 1, 2019, 2:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details