कोटद्वारः नगर में इनदिनों रसोई गैस की भारी किल्लत हो रही है. जिसके चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, स्थानीय प्रशासन और गैस एजेंसियां मात्र आश्वासन तक ही सीमित है.
बता दें कि पिछले 1 माह से कोटद्वार और आसपास के क्षेत्रों में रसोई गैस की भारी किल्लत बनी हुई है. जिसके चलते स्थानीय निवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, बारिश के लकड़ी और गोबर कंडों में भी नमी होने के कारण ग्रामीण इन्हें भी उपयोग में नहीं ला पा रहे हैं.