श्रीनगरःलॉकडाउन ने देश भर में कामकाज पर ब्रेक लगा दिया है. चारधाम यात्रा के विकास के लिए बन रही ऑल वेदर रोड पर भी इसकी मार पड़ी है. अनुमान है कि ऑल वेदर रोड का निर्माण कार्य 6 महीने पीछे खिसक गया है.
ऑल वेदर रोड पर भी लॉकडाउन की मार दरअसल लॉकडाउन के बाद निर्माण कार्य ठप हो गए. मजदूरों के पास काम नहीं रहा तो उनकी कमाई भी ठप हो गई. पैसे नहीं होने से खाने की दिक्कतें हो गईं. इन्हीं दिक्कतों के बीच ज्यादातर मजदूर अपने घर चले गए. इस कारण ऑल वेदर रोड के निर्माण में सीमित संख्या में मजदूर लगे हैं. जानकारों का अनुमान है परियोजना कम से कम 6 महीने पीछे खिसक गई है.
ये भी पढ़ेंःलिपुलेख सीमा तक पहुंचा ईटीवी भारत, जानें- भारत-नेपाल विवाद की पूरी कहानी
बता दें कि ऑल वेदर रोड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इससे उत्तराखंड के चारों धामों को जोड़ा जा रहा है. लेकिन लॉकडाउन के कारण ज्यादातर मजदूर घर जा चुके हैं. इससे परियोजन का काम धीमा हो गया है.
लोक निर्माण विभाग एनएच डिवीजन श्रीनगर के सहायक अभियंता राजीव शर्मा के अनुसार मजदूरों की कमी से परियोजना का काम धीमा हो गया है. इस कारण परियोजना 6 महीने पीछे जा रही है. शर्मा का कहना है कि मजदूरों को रोकने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन वो मानने को तैयार नहीं हैं. इस कारण श्रीनगर डिवीजन में ब्रिजों का निर्माण कार्य भी अटक गया है.