कोटद्वारःकोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू किया गया है, लेकिन कोटद्वार में हर दिन लॉकडाउन उल्लंघन के मामले सामने आ रहे है. जहां पर कुछ लोग लॉकडाउन को ठेंगा दिखा रहे थे. जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कई इलाकों में धारा 144 लगाया है. इसके बावजूद भी कई लोग नियमों की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं. वहीं, पुलिस प्रशासन भी लॉकडाउन का पालन कराने में लाचार नजर आ रहा है.
दरअसल, प्रशासन ने कोटद्वार के लकड़ी पड़ाव समेत अन्य इलाकों में धारा 144 लगाई है, लेकिन बीते देर शाम वार्ड नंबर 10 में अराजकता का माहौल देखने को मिला. ये माहौल तब सामने आया जब प्रशासन ने गरीब और बेसहारा लोगों के लिए राशन की व्यवस्था की, लेकिन निगम की पार्षद ने इसके लिए गाड़ीघाट इलाके में शिविर लगा दिया. जिससे भीड़ जुट गई. साथ ही माहौल खराब हो गया. वहीं, सूचना के कई घंटों के बाद प्रशासन हरकत में आया और लाठी भांजकर लोगों को वापस घरों की ओर खदेड़ा.