श्रीनगर गढ़वालः देवप्रयाग के वार्ड नंबर तीन की प्रमुख बस्ती में नालियों और रास्तों के घटिया निर्माण ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. यहां नालियों से निकल रही बदबू से लोग परेशान हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि रास्तों के बिना नाप के ही नालियां बनाई गई हैं.
वार्ड नंबर तीन के रहने वाले सुदर्शन असवाल का कहना है कि स्थानीय ठेकेदारों को पालिका का काम सौंपे जाने से ये स्थिति बनी है. शिकायत किए जाने पर पालिका ठेकेदारों पर कार्रवाई के बजाय उनका बचाव करती है. इस पूरे मामले में पूर्व सभासद विद्यार्थी पालीवाल का कहना है कि पालिका की भूमिका टेंडर निकालने व ठेकेदारों का भुगतान करने तक ही सीमित है. पिछले डेढ़ साल से मामले में शिकायत की जा रही है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. ऐसे में उन्हें मजबूरन डीएम से घटिया निर्माण कार्यों की जांच की मांग करनी पड़ी.