श्रीनगर गढ़वालःकीर्तिनगर ब्लॉक के रानीहाट और नैथाणा के ग्रामीणों से रेलवे विभाग और जिला प्रसासन ने वार्ता की है. वार्ता में ग्रामीणों से रेलवे विभाग द्वारा रोजगार देने के लिए 15 दिनों का समय मांगा गया है. हालांकि ग्रामीणों ने अपने आंदोलन को स्थगित नहीं करते हुए जारी रखने का ऐलान किया है.
बता दें कि, पिछले 45 दिनों से चौरास क्षेत्र के नैथाणा और रानीहाट के ग्रामीण रोजगार की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे विभाग सहित जिला प्रशासन ने उनको आश्वासन देकर भूमि अदिग्रहित की थी. रेलवे विभाग की ओर से आश्वासन दिया गया था कि कार्य शुरू होगा तो स्थानीय युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग ने किसी युवा को रोजगार नहीं दिया. जिसके चलते ग्रामीण आंदोलन करने को मजबूर हैं.