उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार में बाईपास निर्माण का विरोध, ऋतु खंडूड़ी ने दिया ये आश्वासन - कोटद्वार में बाईपास निर्माण का विरोध

कोटद्वार में बाईपास निर्माण को लेकर भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है, लेकिन स्थानीय लोग विरोध पर उतर गए हैं. उनका कहना है कि सनेह पट्टी के 150 परिवारों की कृषि भूमि और आवास बाईपास की जद में आ रहे हैं. उन्होंने कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी से मुलाकात कर बाईपास का एलाइनमेंट बदलने की मांग की है. वहीं, कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी ने फेरबदल की संभावना होने पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है.

People Opposed to construction of bypass
कोटद्वार में बाईपास निर्माण का विरोध

By

Published : Sep 27, 2022, 2:39 PM IST

Updated : Sep 27, 2022, 3:39 PM IST

कोटद्वारः राष्ट्रीय राजमार्ग मेरठ-बुवाखाल 534 पर कोटद्वार में कौड़िया से सिद्धबली मंदिर तक बाईपास प्रस्तावित है, लेकिन ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि सनेह पट्टी के 400 परिवारों की कृषि भूमि और 150 परिवारों के भवनों को हानि पहुंचाकर सीमांकन किया जा रहा है. जिसमें उनके पुश्तैनी भवन भी आ रहे हैं. जिसे लेकर उन्होंने कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी से मुलाकात भी की.

दरअसल, पौड़ी जिले में प्रस्तावित ऑल वेदर रोड परियोजना (All Weather Road Project) के तहत कोटद्वार से श्रीनगर तक डबल लेन मार्ग बनने जा रहा है, लेकिन इसका विरोध ग्रामीण कर रहे हैं. सनेह क्षेत्र के लोगों का कहना की बाईपास का निर्माण होना चाहिए, लेकिन उनके भवनों को कोई नुकसान न पहुंचे. वो पुश्तैनी कृषि भूमि में अन्न उगा कर परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं. अगर यहां से बाईपास बनती है तो खेती युक्त भूमि के साथ वो बेघर भी हो जाएंगे.

कोटद्वार में बाईपास निर्माण का विरोध.
ये भी पढ़ेंः सुखरौ नदी के उफान में सत्ती चौड़ की सड़क बही, सैकड़ों परिवार प्रभावित

कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी (Kotdwar MLA Ritu Khanduri) ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highways Authority of India) की ओर से कोटद्वार में बाईपास बनना प्रस्तावित है. लोगों ने बताया कि उनके आवास बाईपास की जद में आ रहे हैं. इसके लिए वो एनएचआई के उच्चाधिकारियों से वार्ता करेंगे. बाईपास का एलाइनमेंट परिवर्तित हो सकता है तो किया जाएगा.

वहीं, कोटद्वार उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि डीएम के निर्देश पर सूचना जारी की गई है कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी के तहत सनेह क्षेत्र में बाईपास निर्माण प्रस्तावित होना है. प्रस्तावित कोटद्वार बाईपास निर्माण को लेकर लोगों को किसी तरह की आपत्ति है तो वो जिलाधिकारी कार्यालय पौड़ी को भेज सकते हैं.

Last Updated : Sep 27, 2022, 3:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details