सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस का विरोध, कोटद्वार रेलवे स्टेशन पहुंचे व्यापारी - सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस
![सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस का विरोध, कोटद्वार रेलवे स्टेशन पहुंचे व्यापारी सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस का विरोध](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10853040-thumbnail-3x2-kdkdk.jpg)
14:53 March 03
सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस के उद्धघाटन का विरोध
कोटद्वारःव्यापार मंडल ने सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस के उद्धघाटन का विरोध किया है. व्यापारी जुलूस निकालते हुए रेलवे स्टेशन पहुंचे. इस बीच प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प भी हुई.
पढ़ेंः रुड़की में पतंजलि के पास आदित्य इंडस्ट्रीज फैक्ट्री में लगी भीषण आग
व्यापारियों की मांग है कि गढ़वाल एक्सप्रेस को शुरू किया जाए और मसूरी एक्सप्रेस को शुरू कर उस पर लखनऊ का डब्बा जोड़ा जाए. इस ट्रेन से व्यापारी वर्ग को कोई फायदा नहीं है, आखिर रेलवे प्रशासन का इस ट्रेन को चलाने का क्या मकसद है?
TAGGED:
सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस