श्रीनगर:पौड़ी जनपद में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने के लिए श्रीनगर में पुलिस चेकिंग अभियान चलाया हुआ है. इस अभियान के तहत चेकिंग के दौरान पुलिस एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस तस्कर के पास से 56 पौव्वे शराब बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया. उसके बाद कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया.
श्रीनगर में चेकिंग के दौरान शराब तस्कर गिरफ्तार, दो पर लगाया गैंगस्टर एक्ट - Srinagar Kotwali
पौड़ी जनपद में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने के लिए श्रीनगर में पुलिस ने तीन लोगों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने लंबे समय से शराब बेचने के मामले में दो लोगों पर गेंगस्टर लगाया है. तो वहीं, चेकिंग के दौरान पुलिस ने 56 पौव्वे शराब के साथ एक तस्कर को गिफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार तस्कर देहरादून के बंजारावाला का रहने वाला है. उसका नाम निवासी अमर शर्मा हैं, जो देहरादून से शराब लाकर श्रीनगर में बेचता था. पुलिस ने तस्कर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है.
पढ़ें- रुड़की में बंद मकान का ताला तोड़कर गहने समेत 15 लाख की चोरी, केस दर्ज
श्रीनगर कोतवाली के एसआई अजय कुमार (SI Ajay Kumar) में बताया कि दूसरे मामले में पुलिस ने मंदीप सिंह और विकास (निवासी स्वीत) पर गुंडा एक्ट लगाया है. जबकि तस्कर अमर शर्मा को श्रीयंत्र टापू के समीप से गिरफ्तार किया गया है.