पौड़ी: प्रदेश को सर्वाधिक राजस्व देने वाले आबकारी विभाग के समक्ष बड़ी समस्या आ सकती है. दरअसल, प्रदेशभर में शराब व्यापारियों ने 15 मई से शराब की दुकानों को बंद रखने का एलान कर दिया है. वहीं, अपनी-अपनी दुकानों के बाहर बड़े पोस्टर लगाकर 15 मई से दुकान बंद करने की सूचना लगायी है. पौड़ी में शराब कारोबारियों द्वारा अभी तक दुकानें बंद करने की सूचना जिला आबकारी विभाग को नहीं दी गयी है. इस वजह से पौड़ी में शराब की दुकान खुले रहने का अनुमान जताया जा रहा है.
शराब व्यापारियों की मांग है कि लॉकडाउन के चलते उनकी दुकानें बंद थीं और जब तक उनकी दुकानें बंद थीं, उस समय का अधिभार सरकार को समाप्त कर देना चाहिए. वहीं, सरकार की ओर से इस विषय पर कोई सकारात्मक जवाब अभी तक नहीं आया है, जिस पर सभी व्यापारी काफी नाराज चल रहे हैं. वहीं, जनपद पौड़ी में अभी तक किसी भी व्यापारी की ओर से इस विषय पर न ही कोई पोस्टर लगाया गया है और ना ही आबकारी विभाग को इस विषय में कोई लिखित सूचना दी गयी है.
प्रदेशभर में अंग्रेजी शराब की दुकानों के खुलने से सरकार को राजस्व में काफी राहत मिली है. वहीं, प्रदेश भर के शराब व्यापारियों की ओर से यह ऐलान किया गया है कि 15 मई से शराब की दुकानों को पूरी तरह से बंद रखा जाएगा. व्यापारियों की मांग है कि जब लॉकडाउन के चलते उनकी दुकानें बंद रहीं और दुकानें खुलने के बाद भी समय अवधि काफी कम है, जिससे कि उनका व्यापार काफी धीमा चल रहा है. व्यापारी सरकार से मांग कर रहे हैं कि लॉकडाउन के दौरान जिस वक्त उनकी दुकानें बंद थी उस समय के अधिभार में उन्हें छूट दी जाए.
ये भी पढ़े:फिर से दून की हवाओं में फैल रहा है प्रदूषण, जानिए क्या है वजह
वहीं जनपद पौड़ी में अभी तक किसी भी व्यापारी की ओर से दुकानों को बंद रखने का एलान नहीं किया गया है. जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र ने बताया कि जनपद पौड़ी को प्रति माह 9 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त होता है और अभी तक उन्हें पांच करोड़ रुपए प्राप्त हो गए हैं. वहीं जनपद पौड़ी के किसी भी व्यापारी की ओर से 15 मई से दुकान बंद रखने की सूचना उन्हें प्राप्त नहीं हुई है. इसलिए जनपद की सभी दुकानें सुचारू रूप से चलती रहेंगी.