कोटद्वार:पौड़ी के कोटद्वार नगर निगम के एक पार्षद को अवैध शराब बिक्री की शिकायत करना भारी पड़ा गया. पार्षद पर मंगलवार देर रात कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. हमले में पार्षद बुरी तरह घायल हो गया है. पार्षद का इलाज राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में चल रहा है.
घायल पार्षद बिपिन डोबरियाल के बताया कि मंगलवार देर रात अपने घर जाने के दौरान देवी मंदिर के पास कुछ शराब माफियाओं ने जानलेवा हमला दिया. इस दौरान चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर आए तो शराब माफिया मौके से भाग खड़े हुए.