उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोविड ड्यूटी से बच रहे डॉक्टर और स्टाफ, पत्र से हुआ खुलासा - मेडिकल कॉलेज के पत्र से खुलासा

श्रीनगर बेस अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ कोविड ड्यूटी से बच रहे हैं. डॉक्टर एवं स्टाफ ड्यूटी से बचने के लिए कोरोना पॉजिटिव होने का बहाना कर रहे हैं.

Srinagar
श्रीनगर

By

Published : May 3, 2021, 9:58 AM IST

Updated : May 3, 2021, 10:54 AM IST

श्रीनगरःमेडिकल कॉलेज के एक पत्र से खुलासा हुआ है कि श्रीनगर बेस अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ कोविड ड्यूटी से बच रहे हैं. कोविड ड्यूटी से बचने के लिए वे खुद के संक्रमित होने का बहाना बना रहे हैं. पत्र में लिखा गया है कि डॉक्टर और स्टाफ खुद को पॉजिटिव बताकर खुद ही आइसोलेट हो रहे हैं.

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के पत्र से हुआ खुलासा.

ये भी पढ़ेंः ड्यूटी के दौरान मोबाइल पर गेम खेलते मिले तीन पुलिसकर्मी, SSP ने किया सस्पेंड

गौर हो कि श्रीनगर बेस अस्पताल के डॉक्टर एवं स्टाफ ड्यूटी से बचने के लिए कोरोना पॉजिटिव होने का बहाना कर रहे हैं. इससे पहले भी हाल ही में मेडिकल कॉलेज के संबंध में एक ऑडियो वायरल हुआ था, ऑडियो में दो लोग आपस में बात करते हुए कह रहे थे, कि कोई भी डॉक्टर या स्टाफ मरीज कोविड वॉर्ड में मरीजों को देखने नहीं जा रहा है. ऑडियो वायरल होने के बाद मेडिकल कॉलेज ने दो लोगों पर मुकदमा भी दर्ज कराया था.

Last Updated : May 3, 2021, 10:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details