श्रीनगर: कोट ब्लॉक के देवार गांव में आखिरकार एक गुलदार देर रात पिंजरे में कैद हो गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है. वहीं, अब गुलदार को रेस्क्यू कर नागदेव रेंज लाया गया है. जहां उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा. उसके बाद ही आगे की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.
बता दें कि कोट ब्लॉक के बुरांसी, देवार, कांडा समेत अन्य गांवों में गुलदार की चहलकदमी देखी जा रही थी, जिससे ग्रामीण काफी दहशत (Leopard terror in kot block) में हैं. ग्रामीणों ने इस संबंध में गढ़वाल वन प्रभाग के डीएफओ से मुलाकात कर गुलदार को पकड़ने की मांग की थी. साथ ही इलाके में वनकर्मियों की गश्त बढ़ाने की अपील की थी. ग्रामीणों ने बताया था कि आस-पास के इलाके में एक मादा गुलदार सहित उसके दो शावक घूम रहे हैं, जिससे ग्रामीणो में डर का माहौल बना हुआ है.