श्रीनगर: आतंक के पर्याय बन चुके गुलदारों की धमक पिछले एक माह से लगातार नगर क्षेत्र में बनी हुई है. आये दिन अलग-अलग इलाकों में गुलदार दिखने की सूचना आती रहती है, जिससे लोगों डर के साए में जीने को मजबूर है. ताजा मामला श्रीनगर के ब्राह्मण मोहल्ले का जहां सीसीटीवी कैमरे में गुलदार की तस्वीरें कैद हुई है. जिसमें एक गुलदार को कुत्ते खदेड़ते हुए नजर आ रहे हैं.
बात दें कि पिछले एक माह से श्रीनगर में गुलदार की धमक है. लगभग आधा दर्जन से ज्यादा गुलदार श्रीनगर में सक्रिय हैं, जिनकी तस्वीरें सीसीटीवी में कैद होती रही है. पिछले कुछ दिन पूर्व श्रीनगर के कमलेश्वर मोहल्ले में एक आवासीय घर में गुलदार घुस गया था, जिसको बमुश्किल ही वन विभाग पकड़ लिया था. जिसके कारण आज भी लोगों के दिलों में गुलदार की दहशत भी हुई है.