पौड़ी: इन दिनों पौड़ी शहर समेत जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में गुलदार की दहशत एक बार फिर देखने को मिल रही है. वहीं वन विभाग (Pauri Forest Department) के अधिकारी लोगों को गुलदार से सतर्क रहने के लिए कह रहे हैं. वन रेंजर मंदाल रेंज ने गुलदार की दहशत (Pauri Leopard Terror) के मद्देजनर धुमाकोट व इससे सटे सल्ट क्षेत्र के थानाध्यक्षों को पत्र लिखकर सर्तकता बरतने को कहा है.
धुमाकोट के मर्चूला शंकरपुर में गुलदार की आमद, लोगों से सतर्क रहने की अपील
पौड़ी शहर समेत जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में गुलदार की धमक से लोग खौफजदा हैं. वन विभाग के अधिकारियों ने गुलदार की दहशत (Pauri Leopard Terror) के मद्देजनर धुमाकोट व इससे सटे सल्ट क्षेत्र के थानाध्यक्षों को पत्र लिखकर सर्तकता बरतने को कहा है.
पौड़ी में नगर क्षेत्र के एसवीएम इंटर कॉलेज (Pauri SVM Inter College) को जाने वाले मार्ग में सुबह करीब 8 बजे गुलदार दिखाई देने से अफरा-तफरी मच गई. अभिभावकों व अन्य राहगीरों ने गुलदार को शहर के तिमली मोटर मार्ग पर बेखौफ घूमते देखा. वहीं वन विभाग के मंदाल रेंज कार्यालय ने हाईवे पर यात्रा करने वालों, वाहन चालकों व आम राहगीरों से सर्तकता बरतने की अपील की. वन क्षेत्राधिकारी (Pauri Forest Officer) मंदाल रेंज अनमोल ईष्टवाल ने थानाध्यक्ष सल्ट व धुमाकोट को पत्र भेजकर मर्चूला व शंकरपुर क्षेत्र में काशीपुर-रामनगर-थलीसैंण-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुलदार के खतरे को देखते हुए सर्तक रहने को कहा है.
पढ़ें-कालाढूंगी में मुर्गियों के दड़बे में घुसा गुलदार, रात भर उड़ाता रहा दावत, दुबके रहे लोग
उन्होंने पत्र के माध्यम से सूचित किया है कि बीते दिनों मंदाल रेंज की सीमा पर मर्चूला-जमरिया लिंक मार्ग पर सिविल क्षेत्र में चारापत्ती लेने गई महिला को गुलदार ने हमला (Pauri Guldar Attack) कर घायल कर दिया था. उसके बाद काशीपुर-बुआखाल एनएच पर भी मर्चूला-शंकरपुर क्षेत्र में गुलदार लगातार दिखाई दे रहा है. उन्होंने पास की सभी पुलिस चौकियों, चेक पोस्टों पर मर्चूला-शंकरपुर क्षेत्र में यात्रा करने वालों और दोपहिया वाहन सवारों को शाम ढलने के बाद अकेले न जाने को कहा है.