श्रीनगर:देवप्रयाग थाने के सामने बुधवार रात अचानक गुलदार के दिखने से पुलिसकर्मियों मे हड़कंप मच गया. इस दौरान थाने के बाहर ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड ने बोर्ड के पीछे छिपकर अपनी जान बचाई. गुलदार ने थाने के भीतर भी घुसने की कोशिश की, लेकिन गेट पर ही रूक गया, थोड़ी देर वहीं बैठकर वहां से चला गया. यहां पूरी घटना थाने के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.
बता दें कि, राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद होने के कारण सड़कों पर जंगली जानवर घूमने लगे हैं. वहीं गुलदार आवारा पशुओं के लिए नगर क्षेत्र तक भी आने लगे हैं. वहीं, एक गुलदार बीती रात आवारा गायों का पीछा करते देवप्रयाग थाने के सामने पहुंच गया. थाने के बाहर ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड विपिन ने किसी तरह अपनी जान बचाई. गुलदार को थाने के भीतर घुसता देख उसने चिल्लाकर सभी को सावधान किया. गुलदार थाने के गेट पर ही बैठे गया. जिसके बाद टहलते हुए गुलदार जंगल की ओर चला गया.