श्रीनगर:आम्रकुंज इलाके में गुलदार की धमक से लोग खौफजदा हैं. ताजा मामला रात 9 बजे का है. जब लोगों ने गुलदार को सुनसान सड़क पर चहलकदमी करते हुए देखा. गुलदार की ये चहल कदमी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. वहीं स्थानीय लोगों ने वन विभाग से जल्द गुलदार से निजात दिलाने की मांग की है.
श्रीनगर के आम्रकुंज में गुलदार की धमक, चहलकदमी करता CCTV कैमरे में कैद - forest department srinagar
श्रीनगर के आम्रकुंज में बीती रात सीसीटीवी कैमरे में गुलदार दिखाई दिया. जिसके बाद से आसपास के लोगों में खौफ का माहौल है.
आम्रकुंज में गुलदार
पढ़ें:खेत में काम कर रही थी महिला, गुलदार ने हमला करके किया घायल
सीसीटीवी कैमरे में गुलदार घर के अहाते में बनी गैलरी में घूमते हुआ दिखाई पड़ रहा है. आसपास के लोगों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है.
Last Updated : May 29, 2021, 7:01 PM IST