श्रीनगर:देवप्रयाग में आदमखोर गुलदार को आखिरकार देर रात 12 बजे के करीब शूटर जॉय हुकिल ने ढेर कर दिया. बीते दिनों आदमखोर गुलदार ने एक मानसिक विक्षिप्त युवक को अपना निवाला बनाया था. जिसके बाद वन विभाग ने इस इलाके में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाने के साथ-साथ शूटर भी तैनात किए थे.
गुलदार की उम्र 7 वर्ष बताई जा रही है. स्थानीय लोगों के मुताबिक गुलदार ने शुक्रवार रात गायों के झुंड पर भी हमला कर बछड़े को दबोच लिया था. तब एक सांड ने गुलदार पर हमला कर वहां से भगाया था. यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी.