उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर: शूटर जॉय हुकिल की गोली का शिकार हुआ आदमखोर गुलदार, लोगों ने ली राहत की सांस - गुलदार न्यूज

देवप्रयाग में आतंक का दूसरा नाम बने आदमखोर गुलदार को शूटर जॉय हुकिल ने ढेर कर दिया. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

Srinagar leopard News
श्रीनगर गुलदार न्यूज

By

Published : Sep 6, 2020, 9:57 AM IST

श्रीनगर:देवप्रयाग में आदमखोर गुलदार को आखिरकार देर रात 12 बजे के करीब शूटर जॉय हुकिल ने ढेर कर दिया. बीते दिनों आदमखोर गुलदार ने एक मानसिक विक्षिप्त युवक को अपना निवाला बनाया था. जिसके बाद वन विभाग ने इस इलाके में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाने के साथ-साथ शूटर भी तैनात किए थे.

गुलदार की उम्र 7 वर्ष बताई जा रही है. स्थानीय लोगों के मुताबिक गुलदार ने शुक्रवार रात गायों के झुंड पर भी हमला कर बछड़े को दबोच लिया था. तब एक सांड ने गुलदार पर हमला कर वहां से भगाया था. यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी.

शुक्रवार को गुलदार ने गायों के झुंड पर किया था हमला.

पढ़ें- हल्द्वानी: लालकुआं से युवती का अपहरण, परिजनों ने किया हंगामा

रेजर देवेंद्र पुंडीर ने बताया कि जिस इलाके में इस गुलदार ने युवक को अपना शिकार बनाया था. वहां मिले फुट प्रिंट से मारे गए गुलदार के फुट प्रिंट मेल कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अब गुलदार के शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा. वहीं आदमखोर गुलदार की मौत से स्थानीय लोगों ने चैन की सांस ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details