उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी में गुलदार ने आबादी वाले इलाके में किया शिकार, VIDEO वायरल - पालतू जानवरों को निवाला बना रहा गुलदार

पौड़ी जिले में गुलदारों की दहशत से लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है. गुलदार लगातार आबादी वाले क्षेत्रों का रुख कर पालतू जानवरों पर आक्रमण कर रहे हैं.

leopard
गुलदार

By

Published : Dec 6, 2019, 2:10 PM IST

पौड़ीः जनपद पौड़ी में गुलदारों की दहशत खत्म नहीं हो रही है. इसका ताजा उदाहरण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो है, जो हटणिया इलाके का बताया जा रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक गुलदार बेखौफ होकर मुर्गियों को अपना शिकार बना रहा है. आसपास के लोग इसका वीडियो बना रहे हैं. बावजूद इसके गुलदार को इंसानों का कोई भय नहीं है. हालांकि लंबे समय से गुलदार के आक्रमण की कोई घटना जनपद में नहीं हुई है, लेकिन जिस तरह से गुलदार लोगों के पालतू जानवरों को अपना भोजन बना रहा है, उससे लोग परेशान हैं.

पालतू जानवरों को निवाला बना रहा गुलदार

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो पौड़ी कोटद्वार मोटरमार्ग पर पाली बैंड हटणिया का बताया जा रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि गुलदार शिकार की तलाश में जंगलों से आबादी वाले क्षेत्रों में आ रहा है.

यह भी पढ़ेंः वीडियो: मामूली विवाद पर लाठी-डंडों से हमला, पिता-पुत्र बुरी तरह घायल

वहीं मुर्गियों को शिकार बनाने के लिए वो उनके पीछे भाग रहा है. जंगलों में गुलदारों के लिए पर्याप्त भोजन नहीं है, जिसके चलते वह अपनी भूख मिटाने के लिए आबादी वाले क्षेत्रों की तरफ बढ़ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details