श्रीनगरःशहर में देर रात एक घर में गुलदार के धमकने से घरवालों में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद गुलदार को रेस्क्यू किया. जानकारी के अनुसार, हमेशा व्यस्त रहने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-58 कमलेश्वर में महाजन ट्रेडर्स के घर में बीती रात गुलदार घुस गया था.
जब सुबह परिजनों की नींद खुली तो वहां किसी जानवर के गुर्राने की आवाज आती रही. जिस पर परिजनों ने देखा कि घर से सटे नाले में गुलदार बैठा हुआ है. गुलदार को बैठा देख लोगों की धड़कनें बढ़ गईं, घर में कोहराम मच गया. किसी तरह घर के लोगों ने हिम्मत करते हुए उस पर पानी डाला. जिससे गुलदार वहां से भागते हुए घर में बने तहखाने में जा घुसा. जब बाजार में गुलदार के होने की खबर फैली तो पूरा बाजार में हड़कंप मच गया. जिसके बाद आनन-फानन में वन विभाग को पूरी घटना की जानकारी दी गई.