श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय गढ़वाल यूनिवर्सिटी के चौरास कैंपस में गुलदार के घुसने की सूचना मिली है. इस खबर के बाद से ही छात्रों और फैकल्टी में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि चौरास कैंपस में शुक्रवार शाम को हॉर्टिकल्चर विभाग के पास छात्रों ने गुलदार देखा था, जिसके बाद से ही छात्र डरे हुए हैं. डर के मारे छात्र हॉस्टल के कमरों से भी बाहर नहीं निकल रहे हैं.
बारे में जब गढ़वाल यूनिवर्सिटी के सुरक्षा अधिकारी हेम जोशी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि चौरास कैंपस में कोई टाइगर नहीं दिखाई दिया है, हालांकि कैंपस में कुछ छात्रों ने गुलदार देखा है, जिसकी जानकारी वन विभाग को दे गई है. क्योंकि इस इलाके में अक्सर गुलदार दिखाई देते है.
पढ़ें- हल्द्वानी में गुलदार ने कुत्ते को बनाया निवाला, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना