उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्टोर रूम में छिपकर बैठा था शावक, फिर जो हुआ देखिए... - pauri in leopard

रविवार को पौड़ी के श्रीनगर के एक घर में गुलदार का शावक स्टोर रूम में घुस गया. शावक को देखकर घर वालों के होश उड़ गए. शावक के घर में घुसने की सूचना परिजनों ने वन विभाग को दी.

leopard enter in house
घर के स्टोर रूम में छिपकर बैठ गया शावक

By

Published : Dec 8, 2019, 8:12 PM IST

पौड़ी: रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक गुलदार का शावक नगर पालिका क्षेत्र के डांग गांव में घुस गया. परिजनों ने इसकी सूचना वनविभाग को दी. सूचना पाकर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शावक को कब्जे में ले लिया.

बता दें शावक के आने से आस-पास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले भी यहां गुलदार का आंतक रहा है. रविवार को श्रीनगर के डांग गांव में शावक घर के स्टोर रूम में घुस गया. परिजनों ने वन विभाग को शावक के घुसने की सूचना दी. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया.

ये भी पढ़ें:जानिये कहां लग रहा है प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत मुहिम को पलीता


बीते दिनों पहले क्षेत्र में गुलदार ने एक महिला को अपना निवाला बनाया था. लोगों का कहना है कि गुलदार अपने शावक के साथ क्षेत्र में घूम रहा था. हांलांकि वन विभाग की टीम ने गुलदार को मार गिराया. तभी से शावक लगातार श्रीनगर क्षेत्र के आस-पास घूम रहा था. जिसे आज वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details