कोटद्वार:चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र में गुलदार ने आतंक मचा रखा है. मंगलवार को भी गुलदार रिहायशी इलाके में घुस आया था, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया था. गुलदार ने घर में घुसकर दो महिलाओं पर हमला भी किया था. लेकिन जैसे ही महिलाओं ने अपनी जान बचाने के लिए शोर मचाया तो लोगों की भीड़ लग गई. लोगों की भीड़ देख गुलदार दहशत में आ गया था और उसी वजह से उसकी भी मौत हो गई.
ये पूरा मामला बीरोंखाल ब्लॉक के मैठाणाघाट बाजार के पास का है. लोगों ने रिहायशी इलाके में दोपहर को एक गुलदार को देखा. इससे पहले ग्रामीणों को चौकन्ना किया जाता है, गुलदार एक घर में घुस गया और दो महिलाओं पर हमला कर दिया. महिलाओं ने शोर मचाया तो लोगों की भीड़ लग गई.
पढ़ें- रुद्रप्रयाग में गुलदार ने कई भेड़ों को बनाया निवाला, ग्रामीणों को सता रहा अपनी जान का खतरा लोगों के शोर शराबे की आवाज सुनकर गुलदार भी वहां से भाग गया और एक रेलिंग में फंस गया है. कुछ लोगों ने उस पर ईंट से भी वार किया. इसी दहशत में गुलदार की मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पहुंची और गुलदार के शव को कब्जे में लिया.
वन विभाग दीवा रेंज के अधिकारी एमएस रावत ने बताया कि मौके पर टीम गई थी. गुलदार की उम्र ज्यादा और वो काफी बीमार भी थी, जिससे उसकी मृत्यु हो गई, शव का पोस्टमार्टम करवा लिया गया है. गुलदार ने मैठाणाघाट क्षेत्र की दो महिलाओं को घायल किया, जिनका बीरोंखाल चिकित्सालय से उपचार कराकर घर भेज दिया गया है.