उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ीः मादा गुलदार का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप - forest department

पौड़ी में मादा गुलदार के शव मिलने से वन विभाग में सनसनी फैल गई है. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

pauri
मादा गुलदार का शव मिला

By

Published : Jan 2, 2020, 8:49 PM IST

Updated : Jan 2, 2020, 10:13 PM IST


पौड़ी: क्षेत्र के धनक गांव में एक मादा गुलदार का शव मिला है. ग्रामीणों ने मृत गुलदार की सूचना वन विभाग को दी तो विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पौड़ी भेज दिया है. रेंजर अनिल कुमार ने बताया कि गुलदार की उम्र तकरीबन 5 से 6 साल है. प्रथम दृष्टया मौत के पीछे प्राकृतिक वजह सामने आ रही है लेकिन, पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का असल पता चल पाएगा.

मादा गुलदार का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप

ये भी पढ़ें:सड़क हादसों की रोकथाम के लिए सख्त हुआ प्रशासन, विभागों को दिया 15 दिन का अल्टीमेटम

मिली जानकारी के अनुसार, पौड़ी शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर धनक गांव में गुरुवार दोपहर में गदेरे के समीप मादा गुलदार का शव मिला. रेंजर अनिल कुमार भट्ट ने बताया कि ग्रामीणों की तरफ से मृत गुलदार की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार के शव को पौड़ी लाया गया. शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा.

Last Updated : Jan 2, 2020, 10:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details