उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गुलदार का शावक दिखने से दहशत में लोग, कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग ने पकड़ा - पौड़ी वन विभाग

च्वींचा गांव में गुलदार के शावक के दिखने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया.उसे पकड़ कर पिंजरे में बंद कर लिया गया है

शावक दिखने से दहशत

By

Published : Mar 14, 2019, 12:25 PM IST


पौड़ीः जिले में गुरुवार को च्वींचा गांव में गुलदार के शावक के दिखने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. शावक को देख ग्रामीणों ने अनुमान लगाया कि मादा गुलदार भी साथ होगी और शावक की सुरक्षा में किसी पर भी प्रहार कर सकती है. वहीं शावक को देखने बढ़ती ग्रामीणों की भीड़ से शावक डर गया और भागता रहा.

च्वींचा गांव में गुलदार के शावक के दिखने से दहशत का वातावरण

ग्रामीणों ने शावक की जानकारी वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची टीम ने शावक को पकड़ने की बहुत कोशिश की लेकिन बहुत देर तक वो किसी के हाथ नहीं लगा.

वहीं कड़ी मशक्कत के बाद शावक का रेस्क्यू कर उसे पकड़ कर पिंजरे में बंद कर लिया गया है. गुलदार का शावक करीब 5 से 6 महीने का बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details