उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर में सड़क पार कर रहे लेपर्ड कैट की मौत, गुलदार के शावक होने की उड़ी अफवाह - जंगली बिल्ली का शव

श्रीनगर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जंगली बिल्ली यानी लेपर्ड कैट का शव पड़ा मिला. लोगों ने गुलदार का शावक समझकर वन कर्मियों को फोन घुमा दिया. जब वनकर्मी मौके पर पहुंचे तो जिसे लोग गुलदार का शावक समझ रहे थे, वो वयस्क लेपर्ड कैट का शव निकला. लेपर्ड कैट देखने में हूबहू गुलदार की तरह होती है, लेकिन आकार में छोटी होती है.

Leopard Cat Dead Body Found in Srinagar
लेपर्ड कैट की मौत

By

Published : Apr 3, 2023, 3:48 PM IST

श्रीनगर में सड़क पार कर रहे लेपर्ड कैट की मौत.

श्रीनगरःपौड़ी श्रीनगर मोटर मार्ग पर गंगा दर्शन के पास गुलदार के शावक का शव मिलने की सूचना पर हडकंप मच गया. गंगा दर्शन घूमने गए लोगों ने आनन-फानन इसकी सूचना वन विभाग, पुलिस और तहसील प्रशासन दे दी. जब वन विभाग ने शव की जांच की तो पता चला कि वो गुलदार का शावक नहीं है, बल्कि एक वयस्क जंगली बिल्ली यानी लेपर्ड कैट थी. जो सड़क पार करते हुए वाहन की चपेट में आ गई थी. जिससे उसकी मौत हो गई थी.

नागदेव रेंज के डीएफओ स्वप्निल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गंगा दर्शन बैंड के पास गुलदार के शावक का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ है. जिसके बाद वन विभाग की टीम गंगा दर्शन के पास पहुंची और शव की जांच की. जांच में शव वयस्क लेपर्ड कैट का था. उन्होंने बताया कि हालांकि, ये भी लेपर्ड कुल का ही है, लेकिन इसका साइज छोटा होता है. कैट पर लगे चोट से लग रहा है कि इसे किसी वाहन ने टक्कर मारी होगी. बताया जा रहा है कि लेपर्ड कैट का पोस्टमॉर्टम कर लिया गया है. अब लेपर्ड कैट के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है.
ये भी पढ़ेंःबेरीनाग में कंटीले तारों के बीच फंसा गुलदार, वन विभाग ने बचाई जान

क्या होती है जंगली बिल्लीः दरअसल, जंगली बिल्ली यानी लेपर्ड कैट और गुलदार दिखने में करीबन एक जैसे होते हैं, लेकिन जंगली बिल्ली का साइज छोटा रहता है, इस पर भी उसी प्रकार की रेखाएं होती है, जो गुलदार पर होती है. जबकि, गुलदार साइज में बड़ा होता है. यह स्तनधारी प्राणी होता है. जो अमूमन भारतीय उपमहाद्वीप, मध्य पूर्व व दक्षिण पूर्व एशिया और दक्षिण चीन में पाया जाता है. ये भी शिकारी प्रवृत्ति की होती है और गिलहरी, चूहे जैसे छोटे जानवरों का शिकार करके अपनी भूख मिटाती है. जंगली बिल्ली की पूंछ को छोड़कर इनकी लंबाई 45 से 75 सेमी तक होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details