उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाथरूम में कैद हुआ गुलदार, वन विभाग ने किया रेस्क्यू - पिंजरे में कैद हुवा गुलदार

पौड़ी जिले के पोखड़ा ब्लॉक के अंतर्गत ग्रामसभा गडरी के तैरण गांव में एक बाथरूम में गुलदार घुसने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार को रेस्क्यू कर पिंजरे में कैद किया और जंगल में छोड़ दिया.

guldar
गुलदार

By

Published : Jan 3, 2020, 8:16 PM IST

कोटद्वार: पौड़ी जिले के पोखड़ा ब्लॉक में कुत्ते का पीछे करते-करते एक गुलदार बाथरूम में घुस गया. तभी दोनों की झड़प के दौरान अचानक बाथरूम का दरवाजा बंद हो गया. इस दौरान गुलदार बाथरूम में कैद हो गया. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार को रेस्क्यू किया और उसके दूर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया.

घटना शुक्रवार तड़के 3 बजे की है. जब सुबह मकान मालिक दिलबर सिंह ने बाथरूम में झांककर दिखा तो गुलदार को देख उनके होश उड़ गए. आनन-फानन में उन्होंने वन विभाग को इसकी सूचना दी.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंडः महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, केंद्र और राज्य सरकार का फूंका पुतला

जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पहुंचकर पिंजरा लगाकर गुलदार का रेस्क्यू किया और उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details