श्रीनगर:कहते हैं बच्चे पर कोई दुख आता है तो मां पूरी कायनात से लड़ जाती है. कुछ ऐसा ही जयहरीखाल ब्लॉक के ग्रामसभा नौगांव के ग्राम बिंताला में देखने को मिला, जहां 8 साल की बच्ची पर गुलदार ने हमला कर दिया, पास खेत में काम कर रही मां ने जब ये देखा तो वो बेखौफ होकर गुलदार की तरफ दौड़ पड़ी. महिला के करीब पहुंचने पर गुलदार बच्ची को छोड़कर भाग गया. जिससे बच्ची की जान बच गई और घटना में मासूम को हल्की खरोचें आई हैं.
गौर हो कि पर्वतीय अंचलों में गुलदार के हमले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. गुलदार आए दिन लोगों पर हमला कर रहे हैं. वहीं जयहरीखाल ब्लॉक के ग्रामसभा नौगांव के ग्राम बिंताला में गुलदार ने 8 साल की प्रिया पर हमला कर दिया. जिसके बाद पास खड़ी मां रेखा देवी ने हिम्मत दिखाते हुए गुलदार के पीछे दौड़ पड़ी, महिला को पास देख और अन्य महिलाओं के शोरगुल करने पर गुलदार बच्ची को छोड़कर झाड़ियों में ओझल हो गया. जिससे बच्ची की जान बच गई.
पढ़ें-श्रीनगर में गुलदार के आतंक से परेशान महिलाओं ने किया हाईवे बंद, लगा कई किलोमीटर लंबा जाम